बयाना के दिगम्बर जैन मंदिर मंदिर से चांदी के छत्र व दान राशि चोरी
February 24, 2015 बयाना कस्बे के दिगम्बर जैन मंदिर से शनिवार शाम को एक युवक दर्शन करने के बहाने मन्दिर में मौजूद तीन चांदी के छत्र व दो दानपेटियों में रखी राशि को चोरी कर ले गया। घटना का पता रविवार सुबह मंदिर में पूजा करने आए पुजारी को लगा। पुजारी ने इसकी सूचना जैन समाज के पदाधिकारियों को दी।
जैन समाज के अध्यक्ष व मंत्री की ओर से पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ माला दर्ज कराया गया है। सूचना पर थाना प्रभारी हीरालाल सैनी, उपनिरीक्षक विनोद मीणा, टाउन चौकी प्रभारी शिवगणेश मावई आदि ने मंदिर पहुंच कर मौका मुआयना किया तथा लोगों से घटना की ली।
जैन समाज के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे एक युवक मंदिर में आया। इसी बीच मौका देखकर युवक श्रीचन्द्रप्रभु भगवान की प्रतिमा के ऊपर लगे करीब 800 ग्राम वजनी तीन चांदी के छत्रों तथा दो दानपेटियों के ताले तोड़कर उनमें रखी दानराशि को चोरी कर ले गया।
रविवार सुबह पुजारी सोनू जैन स्नान पूजा के लिए मंदिर आए तो उन्हें भगवान के छत्र गायब मिले तथा दानपेटियों के ताले टूटे मिले। घटना की खबर लगते ही मंदिर परिसर में जैन समाज के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने घटना पर रोष जताते पुलिस प्रशासन से माल बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। - राजस्थान पत्रिका
जैन समाज के अध्यक्ष व मंत्री की ओर से पुलिस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ माला दर्ज कराया गया है। सूचना पर थाना प्रभारी हीरालाल सैनी, उपनिरीक्षक विनोद मीणा, टाउन चौकी प्रभारी शिवगणेश मावई आदि ने मंदिर पहुंच कर मौका मुआयना किया तथा लोगों से घटना की ली।
जैन समाज के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे एक युवक मंदिर में आया। इसी बीच मौका देखकर युवक श्रीचन्द्रप्रभु भगवान की प्रतिमा के ऊपर लगे करीब 800 ग्राम वजनी तीन चांदी के छत्रों तथा दो दानपेटियों के ताले तोड़कर उनमें रखी दानराशि को चोरी कर ले गया।
रविवार सुबह पुजारी सोनू जैन स्नान पूजा के लिए मंदिर आए तो उन्हें भगवान के छत्र गायब मिले तथा दानपेटियों के ताले टूटे मिले। घटना की खबर लगते ही मंदिर परिसर में जैन समाज के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने घटना पर रोष जताते पुलिस प्रशासन से माल बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। - राजस्थान पत्रिका
No comments:
Post a Comment