आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर चोरों का धावा, वर्षों पुरानी प्रतिमाएं चोरी
डूंगरपुर., July 5, 2015: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा नगर में कंसारा चौक स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (गांधियों का मंदिर) में गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के साइड की जाली व सरिए तोड़कर प्राचीन प्रतिमाएं एवं चांदी के छत्र चुराकर फरार हो गए।
समाज के सेठ दिलीप कुमार नोगामिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5 बजे जब मंदिर के सेवक बालकृष्ण ने पूजा-अर्चना के लिए मंदिर का मुख्य व गर्भ गृह का दरवाजा खोला, तो घटना की जानकारी मिली। उसने मंदिर में जिन प्रतिमाएं मौके पर नहीं पाकर जैन समाज के मुख्य लोगों को सूचना दी।
समाजजन तत्काल मंदिर पहुंचे व पुलिस थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक मनीष चारण, सहायक उपनिरीक्षक नारायण लाल मकवाणा पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे एवं समाजजनों से घटना एवं चोरी गए सामान के बारे में जानकारी ली।
इसके बाद डीएसपी ब्रजराजसिंह चारण ने मंदिर का मौका मुआयना किया तथा पुलिस निरीक्षक चारण को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान नरेन्द्र खोडनिया, अश्विन बोबड़ा, प्रदीप दोसी, महेन्द्र शाह, भरत शाह, चन्द्रशेखर संघवी, बदामीलाल मेहता, सुनील गोवाडिय़ा व सागरमल शाह आदि मौजूद थे।
नया मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कीर्तिकुमार शाह के अनुसार मंदिर में विभिन्न स्थानों पर रखी छोटी-बड़ी पीतल की करीब 23 प्रतिमाएं तथा 500 ग्राम वजनी चांदी के 7 छत्र चुरा ले गए। प्रतिमाओं की लंबाई करीब 3 से 7 इंच तक थी। सभी प्रतिमाएं 100 से 250 साल पुरानी थी।
चोरी से जैन समाज में रोष व्याप्त है। समाज के सेठ नोगामिया के अनुसार मंदिर से चुराई प्रतिमाएं समाजजनों की आस्था व श्रद्धा की प्रतीक हैं। समाजजन रोजाना इन प्रतिमाओं का अभिषेक कर पूजा-अर्चना करते थे। चोरी से श्रद्धालुओं को ठेस पहुंची है।
समाजजनों ने पुलिस निरीक्षक से विशेष जांच दल गठित करने की मांग की। मंदिर के पास संकरी गली है, जिसमें दुपहिया वाहनों के साथ लोग पैदल ही आवागमन करते हैं।
जैन समाज के लोगों ने आशंका जताई कि चोरों ने इस गली की दीवार से चढ़कर मंदिर में प्रवेश किया। समाजजनों के मुताबिक मुख्य मंदिर की जाली व लोहे के सरिए तोड़कर चोर अंदर घुसे और जो भी हाथ लगा, समेटकर नौ-दो ग्यारह हो गए। - Rajasthan Patrika
|
No comments:
Post a Comment