500 साल पुराने जैन मंदिर से अष्टधातु की प्रतिमाएं चोरी
महेश्वर, May 6, 2015: प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर में गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात्रि 2.24 बजे तीन बदमाशों ने चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में घुसने के लिए चोरों ने चार ताले तोड़कर यहां रखीं पांच सौ साल पुरानी अष्टधातु की चार प्रतिमाओं सहित अष्टधातु के सात छत्र व चांदी का एक छत्र चुरा ले गए।
वारदात को मात्र 12 मिनट में अंजाम देकर चोर रफूचक्कर हो गए। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। गश्त के दौरान पुलिस ने चोरी की सूचना समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जैन को दी। मंदिर पहंुचने पर जैन ने बताया कि प्रतिमाएं 500 वर्ष पुरानी हैं। इनकी कीमत लाखों में है। 12 इंच की पाश्र्वनाथ प्रभु की प्रतिमा एवं तीन छोटी प्रतिमा सहित 8 छत्र चोरी गए हैं। घटनास्थल पर एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया शुक्रवार सुबह 10 बजे पहुंचे।
उन्होंने मंदिर का मौका मुआयना एवं सीसीटीवी फुटेज देखे। उन्होंने बताया कि फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिख रहे हैं, पुलिस का 50 प्रतिशत काम हो गया है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर प्रतिमाएं बरामद कर ली जाएंगी।
मंदिर में पूर्व मे भी दो बार चोरियां हो चुकी हैं। आज तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। चोरी होने से जैन समाज में आक्रोश है। समाजजनों का कहना है यदि शीघ्र ही चोरों को नहीं पकड़ा तो आंदोलन किया जाएगा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। Source: patrika.com
No comments:
Post a Comment