Monday, 20 July 2015

जयस्थल जैन मंदिर से प्रतिमाएं चोरी

जयस्थल जैन मंदिर से प्रतिमाएं चोरी

बूंदी/गेण्डोली , April 21,2015: गेण्डोली थाना क्षेत्र के जयस्थल गांव स्थित जैन मंदिर से मंगलवार रात भगवान महावीर व यंत्रजी की प्राचीन प्रतिमाएं और सिंहासन, दो दानपेटी सहित आधा दर्जन चांदी के छत्र चोरी हो गए। सूचना पर कापरेन और गेण्डोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
कापरेन थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे जयस्थल निवासी पूरणमल जैन पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने घटना की जानकारी समाज के अन्य लोगों को दी। तब सभी मंदिर में पहुंचे और जानकारी की।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि मंदिर से पाषाण से बनी भगवान महावीर स्वामी व अष्टधातु से बनी यंत्रजी की प्रतिमा चोरी हो गई। चोर मंदिर में रखी दो दानपेटियां व आधा दर्जन चांदी के छत्र भी ले गए। मंदिर से एक मेटल का सिंहासन भी गायब है। ग्रामीणों की रिपोर्ट पर गेण्डोली थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
कापरेन थाना अधिकारी ने मंदिर के आस-पास के स्थान पर तलाशी भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बूंदी से एमओबी टीम भी पहुंची, जिन्होंने मंदिर से फिंगर प्रिंट लिए। -patrika.com

No comments:

Post a Comment